बिजनौर, जुलाई 2 -- नजीबाबाद। कोतवाली रोड पर ढाबे के सामने प्लाट में छापे मारी के दौरान अवैध रूप से पेट्रोलियम पर्ग्थ की खरीद फरोख्त का मामला पकड़ा गया। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर नौ के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। 29 जून को दोपहर में पूर्ति निरीक्षक नजीबाबाद अमित कुमार व पूर्ति निरीक्षक किरतपुर विनीत कुमार उपनिरीक्षक अनीस अहमद व पुलिस टीम के साथ कोतवाली रोड पर लक्ष्मी कत्था फैक्ट्री व त्रिमूर्ति ढाबे के सामने खाली पडी जमीन पर पहुंचे जहां तीन नीले रंग के ड्रम डीजल से भरे मिले, वहीं एक ड्रम पेट्रोल, छह खाली ड्रम छोटा हाथी बरामद हुआ। वहां शहजाद, सन्तराम, धर्मेन्द्र सिंह, पिन्टू, योगेश कुमार ने लिखित बयान दिये गये कि सामने खाली पडे प्लाट पर कुछ दिन से पैट्रोलियम पदार्थ की खरीद फरोख्त का काम चल रहा था। एसडीएम व थाना प्रभारी ...