लखनऊ, नवम्बर 16 -- सुलतानपुर से अवैध पिस्टल लेकर स्कार्पियो से घूमने आए रुद्र प्रताप को गौतमपल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात चटोरी गली के पास से गिरफ्तार कर लिया। मौका पाते ही उसके तीन साथी फरार हो गए। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश कुमार सिंह के मुताबिक रुद्र प्रताप सुलतानपुर के हनुमानगंज का रहने वाला है। शुक्रवार रात चटोरी गली के पास वह स्कार्पियो लेकर खड़ा था। तीन साथी गाड़ी से बाहर थे। इस बीच पुलिस कर्मी चेकिंग करने लगे। रुद्र को पुलिस ने रोक लिया, जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने कार की सीट के नीचे से पिस्टल बरामद की। पिस्टल के कागज भी नहीं थे। रुद्र ने पूछताछ में बताया कि साथी शानू हाशमी, शान और हन्नान थे। पिस्टल उनकी है। वह लोग कहीं से लाए थे। वह सब इंटीग्रल विवि के पास रहते हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि रुद्र से स्क...