सीवान, नवम्बर 25 -- दरौली, एक संवाददाता। दरौली मैरवा मेन रोड़ स्थित दोन बाजार में अवैध पार्किंग से सड़क स्टैंड बन चुकी है। मुख्य सड़क पर स्थित यह बाजार अब मेन सड़क और बाजार, कम लेकिन बाइक स्टैंड ज्यादा नजर आता है। विश्वनिया मोड़ से लेकर दुर्गा मंदिर तक बाइक इस तरह खड़े कर दिए जाते हैं जैसे यही उनका स्थायी स्टैंड हो। सबसे चिंताजनक बात यह है कि जहां सड़क के चौड़ीकरण के बावजूद फिर भी सड़क सकरी हो जाती है। प्रशासन की उदासीनता से सड़क पर स्थाई रूप से बाइक प्रतिदिन सड़क पर खड़ा रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...