अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर के पुराने बाजारों में एक जयगंज से जुड़ा हुआ सराफा अवैध पार्किंग की मार झेल रहा है। बाजार में एक बार फंसने का मतलब है, दो घंटे बर्बाद होना। बाजार में अवैध पार्किंग का जाल बिछा हुआ है। एक चार पहिया वाहन पूरे बाजार की यातायात व्यवस्था बिगाड़ देता है। करोड़ों के कारोबार से जुड़ा से बाजार अव्यवस्था की मार झेल रहा है। सराफा बाजार में फर्श बाजार समेत करीब 400 दुकानें हैं। करीब 20 हजार वाहन रोज इस बाजार से निकलते हैं। इस बाजार में आगरा, मथुरा रोड, सासनी गेट तक का ट्रैफिक निकलता है। मग, भारी वाहन यहां के हालात खराब कर देते हैं। लोडिंग वाहन भी इस घने बाजार में आते हैं। इसके चलते जाम लगता है। व्यापारी इस जाम से लंबे समय से आजिज हैं। मगर, यहां पर जाम को खत्म करने की कोई योजना बनी। गुरुवार बाजार की प...