अलीगढ़, जून 23 -- अवैध पार्किंग का दंश हाईवे ही नहीं बल्कि पुराने शहर के मार्ग भी झेल रहे हैं। इन मार्गों पर लगने वाली अवैध पार्किंग परंपरागत हो चुकी है। यहां पर किसी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं है। पुलिस के सामने ही गाड़ियां बेतरतीब लग रही हैं। ऐसे में इन मार्गों को जाम से कैसे निजात मिल सकती है। शहर का पुराना चौराहा सासनी गेट भी अवैध पार्किंग से अछूता नहीं है। यहां पर आगरा व मथुरा से आने वाले वाहन होकर निकलते हैं। चौराहे पर खाने-पीने की दुकानों के साथ नाश्ते के स्टॉल लगते हैं। चौराहे पर पुलिस चौकी बनी है। पास में अस्पताल भी है। चौराहे की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां पर कभी भी जाम की स्थिति बन जाती है। यहां पर लगने वाला जाम कई बार इतना बड़ा हो जाता है कि लाइन कंपनी बाग तक पहुंच जाती है। जाम को खत्म करने के लिए रोडवेज की बसों पर यहां से ...