मैनपुरी, मई 14 -- शहर के ट्रैफिक प्लान पर काम कर रहे एसपी ने कलक्ट्रेट परिसर में इधर उधर खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कराई तो कलक्ट्रेट में यातायात की व्यवस्थाएं आसान नजर आने लगीं। बुधवार को एडीएम भी अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए नजर आए। वह अपने कार्यालय से निकले तो उनकी गाड़ी और कैंपस में दर्जनों बाइकें खड़ी मिली। तत्काल यातायात पुलिस को बुलवाया गया और सभी बाइकों के चालान कटवा दिए गए। इसके अलावा शहर में भी यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 180 वाहनों के चालान काट दिए। एडीएम रामजी मिश्रा बुधवार को अपने कार्यालय से बाहर निकले तो एडीएम कार्यालय परिसर में खड़ी होने वाली उनकी गाड़ी के आसपास दर्जनों बाइकें खड़ी मिली। जबकि कर्मचारियों की बाइकें खड़ी करने के लिए कार्यालय परिसर में ही व्यवस्था की गई है। ले...