लखनऊ, नवम्बर 14 -- नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाकर यातायात सुधारने के दिए निर्देश अवैध होर्डिंग, वेंडिंग, पार्किंग और अतिक्रमण की समीक्षा की लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में ट्रैफिक, वेंडिंग जोन, पार्किंग और प्रचार विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने शहर की यातयात व्यवस्था सुधारने पर बेहद जोर दिया। इसके लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। राजस्व बढ़ाने के भी निर्देश जारी किए। अवैध होर्डिंग और प्रचार सामग्री पर अभियान चलेगा नगर आयुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व वसूली में वृद्धि अनिवार्य है। उन्होंने प्रचार विभाग को निर्देशित किया कि शहर में लगी अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनर को तुरंत हटाया जाए और जिम्मेदारों पर जुर्माना लगाया जाए।...