देवघर, नवम्बर 1 -- देवघर,प्रतिनिधि शहर में बढ़ती अव्यवस्थित पार्किंग और उससे हो रही जाम की समस्या को देखते हुए एसपी सौरभ के निर्देश पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और प्रमुख मॉल के आसपास अवैध पार्किंग स्थलों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क किनारे या नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों की जांच की। इस क्रम में चार बाइकें जब्त की गयी, जबकि दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। शहर के टावर चौक, वीआईपी चौक, कॉलेज रोड और विभिन्न मॉल के सामने अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही थी। कुछ वाहन चालक अपनी सुविधा के लिए सड़क पर ही वाहन खड़ी कर चले ज...