अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर का अतिव्यस्त बाजार रसलगंज भी अवैध पार्किंग की मार झेल रहा है। बाइकों का दुकानों के आगे कब्जा है। सड़क पर ही वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे अन्य वाहनों को निकलने में खासी दिक्कत होती है। इस मार्ग पर कभी जाम लग जाता है। जबकि इस मार्ग से अन्य बाजारों के रास्ते जुड़े हुए हैं। रसलगंज पुराना बाजार है। यहां पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय है। इसके अलावा खाने के होटल, सैवईयों की दुकानें, कपड़ों की दुकानें, जूते-चप्पल, सजावटी सामान के साथ अन्य दुकानें हैं। यहां भारी यातायात बना रहता है। सबसे ज्यादा यहां पर ई-रिक्शा का अतक्रमण है। बेतरतीब कहीं भी खड़े किए गए ई-रिक्शा यातायात व्यवस्था खराब कर देते हैं। गुरुवार को भी ऐसे ही हालत बने हुए थे। रसलगंज जाने वाले रास्ते के मोड़ पर ई-रिक्शा गलत तरीके से खड़...