बोकारो, दिसम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। बोकारो जिले को जीरो एक्सीडेंट की दिशा में ले जाने के लिए सभी संबंधित विभागों को गंभीरता, संवेदनशीलता व आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध व अनियंत्रित पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। डीसी ने निर्देश दिया कि ऐसे स्थलों को चिन्हित कर ...