आगरा, दिसम्बर 29 -- दिसंबर में ताजमहल सैलानियों की भीड़ से गुलजार है। इसके साथ ही लपकों की सक्रियता भी बढ़ गई है। ताजगंज क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध पार्किंग संचालित हो रही है। फुटपाथ ठेल और ढकेल के अतिक्रमण से भरे हैं। ताजमहल के सभी गेटों पर गोद में बच्चा लेकर भीख मांगने वाली महिलाएं सक्रिय दिखीं। इससे ताजनगरी की छवि प्रभावित हो रही है। सोमवार को ताजमहल के अंदर और बाहर देशी और विदेशी सैलानियों की आवाजाही रही। पुरानी मंडी चौराहे पर लपके पर्यटकों को घेरते नजर आए। हॉकर सामान बेचने के लिए पीछे दौड़ते रहे। शाहजहां गार्डन एंट्री गेट पर तथाकथित गाइड मौजूद रहे। कैलाश टॉकीज के सामने सड़क पर टूरिस्ट वाहनों की पार्किंग बनी रही। श्मशान घाट चौराहे के पास सरकारी जमीन पर अवैध पार्किंग चली। यहां मनमाना शुल्क वसूला गया। पर्ची नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दु...