चतरा, फरवरी 25 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों एवं गांवों में स्थित विद्यालयों के आसपास मंगलवार को तम्बाकू, पान मसाला उन्मूलन को लेकर पत्थलगड्डा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु एवं अंचलाधिकारी उदल राम के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान सैकड़ों पुड़िया पान मसाला को जप्त कर लिया गया है। अंचलाधिकारी उदल राम ने बताया कि सिंघानी, शीतलपुर, गांधी चौक पत्थलगड्डा एवं कस्तुरबा आवासीय विद्यालय पत्थलगड्डा के आस- पास दुकानों में बेचे जा रहे तम्बाकू एवं पान मसाला को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया है। इस संबंध अंचलाधिकारी उदल राम ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा पान मसाला के खरीद बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी गई है, जिसे धड़ल्ले से बाजारों में बेचा जा रहा था। जानक...