बरेली, नवम्बर 27 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के टांडा सादात गांव के इनायत हुसैन ने अपने बकरे को कस्बा सेंथल स्थित पशु अस्पताल में पशुचिकित्सा अधिकारी डा. धीरज पाल गंगवार को दिखाया था। जिसपर उन्होंने बकरे का उपचार कर दिया था। अगले दिन अवकाश होने की वजह से उन्होंने गांव में ही पशु अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर को दिखाया था। आरोप है कि उसने ईलाज करने से मना करते हुए उनसे कहा कि पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक ने उनके बकरे का गलत ईलाज किया है। इसके कुछ दिन बाद उनके बकरे की मौत हो गई। जिसकी शिकायत उन्होंने पशु चिकित्सक डा. धीरज पाल गंगवार से करने के साथ ही मुख्य पशु चिकित्सक अधिकार डा. मनमोहन पांडेय से की थी। जिसपर पशु चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर धीरज पाल गंगवार ने 25 नवंबर को आरोपी डाक्टर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया...