देहरादून, नवम्बर 15 -- फोटो - शिमला बाईपास स्थित बदमाश डॉग बोर्डिंग हाउस पर जड़ा ताला - जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने की सख्त कार्रवाई देहरादून,वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर शनिवार को प्रशासन की टीम ने शिमला बाईपास स्थित बदमाश डॉग बोर्डिंग हाउस को सील कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने निरीक्षण करने के लिए पहुंचे अधिकारियों को अंदर जाने से रोकने की पूरी कोशिश की। शहर में डॉग बाइट के केस बढ़ने को लेकर अधिकारी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मौके पर टीम जांच करने के लिए पहुंची तो कई घंटी बजाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। कमेटी के सदस्य ने देखा की तीसरी मंजिल पर दो व्यक्ति कार्य कर रहे हैं। इसके बाद उपर गए तो पहली मंजिल पर कोई पशु नहीं मिला। दूसरी मंजिल म...