अररिया, फरवरी 26 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के भागकोहालिया पंचायत के वार्ड संख्या तीन और चार में अवैध तरीके से चल रहे पशुवधशाला पर रोक लगाने की मांग को लेकर भागकोहालिया के ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी अमित कुमार मंडल के नेतृत्व में विधायक विद्यासागर केशरी को एक ज्ञापन सौंप कर रोक लगाने की मांग की है।इस मौके पर अमित कुमार मंडल ने कहा कि वार्ड संख्या तीन और चार में हिंदुओं की आबादी जायदा है, और दोनों वार्ड में जाने के लिए जो मुख्य सड़क है। उसके दोनों तरफ अवैध दुकान बनाकर मंगलवार ओर शुक्रवार को बड़ी तादाद में गाय व भैंस को काट उसका मांस बेचा जाता है, और हमेशा सड़क पर उनके अवशेष छोड़ दिये जाते है। जिससे पंचायत की एक बड़ी आबादी खुद को असहज महसूस करती है। इस मौके पर ललित विश्वास, अरुण मंडल,अर्जुन मंडल, मिथलेश भगत,पवन मंडल, रूपेश मंडल,रमेश मंडल...