पाकुड़, जून 11 -- हिरणपुर। अवैध परिवहन मामले में मालिक व चालक पर अवैध परिवहन को लेकर थाने में केस दर्ज किया गया है। विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान शहरपुर चौड़ामोड़ के समीप मंगलवार को एक ओवरलोड पत्थर चिप्स लदे वाहन को बिना माइनिंग चालान के साथ जब्त किया है। सूचना मिलते ही सीओ मनोज कुमार ने वाहन को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह को सौंपा। इसके बाद लिखित शिकायत कर जब्त वाहन के मालिक व चालक पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई। जब्त वाहन को थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। जानकारी के अनुसार हाईवा संख्या डब्लूबी 59डी/1187 में पत्थर चिप्स लादकर जब चालक अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे थे। इसी दौरान चौड़ामोड़ के समीप वाहन को रोककर विशेष कार्य पदाधिकारी ने जांच की तो अवैध परिवहन से जुड़ा मामला सामने आया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुये व...