भदोही, नवम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग के प्रति खनन विभाग की सख्ती बढ़ती जा रही है। मंगलवार की रात्रि में चले सघन चेकिंग अभियान में विभिन्न स्थलों से छह ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया। खनन विभाग की सख्ती से वाहन स्वामियों और चालकों में हड़कंप मचा रहा। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की रोकथाम को चेकिंग अभियान चल रहा है। रात्रि में भदोही शहर से सटे कार्पेट सीटी, धौरहरा एवं औराई समेत विभिन्न स्थलों पर जांच अभियान चल रहा है। इसी क्रम में कार्पेट सीटी के पास चले अभियान में ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन में कुल छह ट्रक पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...