जामताड़ा, जून 30 -- नारायणपुर। विगत दिन अवैध पत्थर चोरी कर ले जाने को लेकर हाइवा को पबिया के पास नारायणपुर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था। इस बात को लेकर नारायणपुर के थाना प्रभारी के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 75/2025 में धारा 303(2),327(5)एवं 21 माइनिंग एंड मिनिरल डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन के तहत उक्त हाइवा जेएच10बी वाई 8670 के चालक एवं मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...