गिरडीह, नवम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अवैध पत्थर लदे वाहन को जांगीडीह पुल से पार कराने के लिए पुलिस का लगाया गया बेरियर तोड़ दिया गया है। पुलिस व प्रशासन ने पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर भारी वाहनों के पुल से पार करने पर रोक लगाई गई थी। इसको लेकर कुछ माह पूर्व जांगीडीह पुल के दोनों तरफ लोहे का दो बेरियर लगाया गया था। बेरियर के तोड़ दिये जाने की जानकारी मिलने के बाद रविवार को एसडीओ सदर श्रीकांत यशवंत विस्पुते, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, खनन पदाधिकारी विश्वनाथ उरांव, गाण्डेय थाना प्रभारी समेत मुफस्सिल एवं गाण्डेय थाना के कई पुलिस पदाधिकारी इलाके में पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की। इस दौरान उसरी नदी के जांगीडीह पुल की दोनों तरफ लगाये गये बरियर को देखा गया। तत्काल एक बेरियर की मरम्मति कराई गयी। वहीं दूसरे...