देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के अभियान के तहत रविवार देर रात कुंडा मोड़ के पास खनन विभाग की टीम छापेमारी के दौरान गाड़ी चालक ने टीम सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की कर दी। घटना 23 नवंबर की रात करीब 10:45 बजे की है, जब जिला खनन पदाधिकारी की टीम इलाके में जांच अभियान चला रही थी। खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास द्वारा थाना प्रभारी कुंडा को दिए आवेदन के अनुसार, टीम ने जांच के दौरान वाहन संख्या- बीआर-10-जीसी-8191 जो एम/एस प्रकाश ट्रेडर्स के नाम पर पंजीकृत है तथा जिसका मालिक प्रकाश यादव, जो मुंगेर बिहार निवासी है। बिना चालान के स्टोन (गिट्टी) परिवहन करते हुए पकड़ा। वाहन को रोककर जांच की प्रक्रिया जारी ही थी कि इसी दौरान वाहन चालक ने मौके पर मौजूद चौकीदार सच्चिदानंद मंडल के साथ अचानक धक्का-मुक्की शुरू कर दी। धक्का ...