विकासनगर, नवम्बर 14 -- रुद्र सेना ने जौनसार-बावर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में साल 1983 में गैर-जौनसारी व्यक्तियों को अवैध रूप से भूमि-पट्टे दिये जाने के विरुद्ध जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। बताया कि संविधान की पांचवीं अनुसूची में जौनसार-बावर को अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र घोषित किया गया है, जिस कारण यहां के भूमि अधिकार विशेष संरक्षण के अंतर्गत आते हैं। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि कोई भी अनुसूचित जनजाति का सदस्य अपनी भूमि किसी गैर-जनजातीय व्यक्ति को नहीं बेच सकता और किसी जौनसारी जनजातीय व्यक्ति की जमीन बाहरी व्यक्ति को भी नहीं दी जा सकती है। ऐसे सभी अवैध हस्तांतरणों को रद्द करने और भूमि को राज्य सरकार या मूल स्वामी को लौटाने का अधिकार एसडीएम को ...