हापुड़, अक्टूबर 18 -- दीपावली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप पकड़ी है। नगर की मेला रोड पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को दबोचा, जिसके पास से करीब एक लाख रुपये के अवैध पटाखे बरामद हुए। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान मेला रोड क्षेत्र में थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। गिरफ्तार युवक ने खुद को सोनू निवासी नक्का कुआं गढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सोनू दीपावली पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने की फिराक में था। बरामद माल की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी पटाखों...