कानपुर, अक्टूबर 10 -- चकेरी। अवैध पटाखों के भंडारण के खिलाफ गुरुवार को चकेरी पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने कई दुकानों पर छापेमारी की और कुछ दुकानों से अवैध पटाखे जब्त भी किए। मूलगंज में हुई घटना के बाद चकेरी पुलिस ने लाल बंगला बाजार, सनिगवां, श्याम नगर, कोयला नगर, अहिरवां समेत अन्य स्थानो पर कई दुकानों में छापेमारी की। पुलिस ने दुकानों में चेकिंग करते हुए दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि कहीं भी अवैध भंडारण मिला तो आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ दुकानों से कुछ मात्रा में अवैध पटाखे भी जब्त किए हैं। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण को लेकर दुकानों में चेकिंग की गई है। साथ ही कुछ दुकानों से अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच पड़ताल की की जा रही है। जि...