बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध पटाखों के साथ जाट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए पटाखों की कीमत हजारों में बताई गई है। एसएसआई अरुण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार की रात टीम के साथ बुलंदशहर रोड पर पावन कुटीर के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जाट चौक से पहले अवैध पटाखे लेकर घर जाने के लिए खड़ा है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब कट्टे और कार्टून खोलकर देखें, तो उनमें पटाखे निकले। पुलिस को दो कट्टे और 8 कार्टून भरे पटाखे बरामद हुए। एसएसआई ने आरोपी का नाम चिंटू निवासी बड़ी होली कायस्थवाड़ा सिकंदराबाद बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन पटाखों को सस्ते दामों पर खरीद कर लाया है और दिवाली पर्...