शाहजहांपुर, अक्टूबर 11 -- शाहजहांपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को निशांत टॉकीज रोड स्थित कटिया टोला मार्केट से एक युवक को अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनुज (32) पुत्र महेश निवासी लोधीपुर मंदिर के पास थाना रोजा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो पेटी व एक बोरी में रखे विभिन्न ब्रांड के पटाखे, सुतली बम, फुलझड़ी, अनार, रॉकेट, स्काईशॉट, चकरी आदि भारी मात्रा में बरामद किए। बिना फुटकर लाइसेंस के बिक्री करने पर आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 5/9(बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, उपनिरीक्षक शिवम अग्रवाल, कांस्टेबल सोनू कुमार, अंकित सिंह चौहान और संजय...