एटा, अक्टूबर 21 -- अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट के मामले में तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में दरोगा ने दुकान मालिक, लाइसेंस धारक, मृतक के पिता के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विस्फोट के दौरान झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर किया गया है। थाना बागवाला के गांव कनिकपुर निवासी अनमोल ने पटाखा बेंचने के लिए लाइसेंस कराया है। बताया जा रहा है कि अनमोल ने गांव के ही चौकीदार रहीश खां निवासी कंसुरी के साथ मिलकर साझेदारी करके एक दिन पहले कासगंज से पटाखे खरीदकर लाए थे। पटाखे आसपुर चौराहा पर खाली पड़ी दुकानों की छत पर रख दिए थे। रविवार दोपहर को बाजार में पटाखे लगाने के लिए छत से उतार रहे थे। अचानक से पटाखे नीचे गिर गए और आग लगने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। कई दुकानों के लिंटर उड़ गए। इतना ही नहीं एक दुकान पूरी तरह...