लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और पटाखों के भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश आईजी कानून व्यवस्था एलआर कुमार ने दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध फैक्ट्रियों में पटाखों के निर्माण होने और उनके अनुचित भंडारण की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं, जिनकी वजह से लोगों को जान माल का नुकसान होता है। इसलिए 25 अक्तूबर तक इसकी रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। सभी जिलों को आदेश दिए गए हैं कि वे हर दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट भी मुख्यालय को अनिवार्य रूप से भेजें। बीते दिनों कानपुर में अवैध पटाखे बनाने और भंडारण वाली दुकानों धमाके का मामला सामने आया था। इसके बाद एसीपी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...