लखनऊ, सितम्बर 1 -- गुड़ंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी और गोदाम में हुए विस्फोट के मामले में हादसे में मृत आलम और उसके बेटे समेत पांच के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर गैर इरादतन हत्या, गैर इरादतन हत्या के प्रयास और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 की धारा लगाई गई है। पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश में सीतापुर, बाराबंकी और उन्नाव जनपद में टीमें छापेमारी कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा बेहटा चौकी प्रभारी संतोष पटेल की तहरीर पर दर्ज हुआ है। चौकी प्रभारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। निलंबित चौकी प्रभारी के मुताबिक आलम परिवारीजनों के साथ अवैध रूप से मकान में पटाखों का निर्माण कर रहा था। भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण भी था। रविवार को दिन में करीब 11:55 बजे आलम...