अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नोबल इण्टरनेशनल स्कूल न्यू सर सैययद नगर अलीगढ़ ने अवैध रूप से संचालित करने पर बेसिक शिक्षा ने एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्कूल को बंद कर दिया है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पास परिषदीय विद्यालय में नामांकन किया गया है। नोबल इण्टरनेशनल स्कूल न्यू सर सैययद नगर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जिसकी शिकायत एम खान पुत्र एस खान द्वारा उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग मार्च 2024 में की गई। आयोग के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल की जांच कराई गई। विद्यालय प्रबन्धक नोबल इंटरनेशनल स्कूल न्यू सर सैययद नगर से शिकायत के सम्बन्ध में विद्यालय की मान्यता, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन व अन्य अभिलेख उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। संस्था प्रबन्धक ने अपने पत्र अवगत कराया था कि उनकी स...