बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। भीम आर्मी के पूर्व मंडल सह संयोजक अजय आजाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के उसका के ग्रामीणों ने दलित आबादी में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण न कराए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि उसका गांव में ग्राम प्रधान द्वारा हरिजन आबादी में जबरन आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। उक्त हरिजन आबादी वाले भूमि पर पहले से गांव के दलितों का कब्जा था। गांव के लोगों ने आरेप लगाया कि ग्राम प्रधान व प्रभावशाली लोगों का दबदबा होने के कारण स्थानीय स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई, लेकिन आज कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के लोगों ने मांग की दलित आबादी की जम...