मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। अवैध निर्माण में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। योजनाएं सिर्फ फाइलों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए। प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। यह बात नवागत एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। संपूर्ण प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण कर कार्यप्रणाली को भी करीब से परखा। अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ईमानदारी और समयबद्धता के साथ शासन की प्राथमिकताओं पर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि महानगर के सुनियोजित और समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। शहर की भौतिक एवं सामाजिक संरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के तीनों जोन की कार्य...