रामपुर, सितम्बर 14 -- शनिवार को परिषदीय स्कूल की विवादित भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर नगर पंचायत ने जेसीबी चलवा दी। कार्रवाई को गलत बताते हुए कब्जेदार का परिवार विरोध में उतर आया और उन्होंने फोन कर पीआरवी को मौके पर बुला लिया। इसके बाद नगर पंचायत आंशिक कब्जा हटाकर लौट आई। हालांकि नगर पंचायत का कहना है कि कब्जेदार के रिक्वेस्ट मोड पर आने के कारण उसे खुद कब्जा हटाने के लिए मोहलत दी गई है। शाहबाद के मोहल्ला नालापार में प्राथमिक विद्यालय कानूनगाेयान चलता था। आरोप है कि सालों पहले उस पर पड़ोस के दबंग परिवार ने कब्जा कर लिया। नगर पंचायत के अनुसार उनके रिकार्ड में यह जमीन मूलत: नाले के रूप में दर्ज है। शनिवार को नगर पंचायत के ईओ का चार्ज देख रहे डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई और वहां हो रखे अवैध कब्जे पर जेसीबी चलवाना...