गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार में अवैध निर्माण पर चल रहे आवास एवं विकास परिषद के बुलडोजर से बचने के लिए महिला व बच्चों की जान खतरे में डाली जा रही है। निर्माणाधीन इमारतों को बचाने के लिए इनमें महिला व बच्चों को ठहराया जा रहा है। साथ में काम भी चल रहा है। परिषद की कार्रवाई के दौरान कई इमारतें ऐसी मिलीं। इसको लेकर बिल्डरों को चेतावनी दी गई है। ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है। सिर्फ वसुंधरा में ही एक हजार से अधिक अवैध निर्माण चिह्नित हैं। यह आंकड़ा हाल का नहीं बल्कि पांच साल पहले तक का है। आए दिन नए अवैध निर्माण हो रहे हैं। पिछले छह माह में परिषद ने अवैध निर्माण पर शिकंजा कसा है। वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार में 110 अवैध निर्माण गिराये गए हैं। 34 मकानों के विद्युत कनेक्शन काटे गए...