आजमगढ़, अगस्त 26 -- आज़मगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय सभागार में आजमगढ़ विकास प्राधिकरण की 23वीं बोर्ड की बैठक हुई। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि बिना नक्शा पास कराए जिन अवैध निर्माण कार्यों के विरुद्ध पूर्व में नोटिस जारी किया गया है, उनका अनुपालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई नियमावली के तहत समान रूप से की जाए। ऐसे निर्माण कार्य जो मानचित्र स्वीकृति के बगैर हो रहे हैं, उन्हें प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के अंदर नदी के किनारे हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में अवगत कराए जाने पर मंडलायुक्त विवेक ने प्राधिकरण के सहायक अभियंता एवं संबंधित अवर अभियंताओं को निरंतर भ्रमण कर रोक लगाने...