हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रवणनाथ नगर स्थित निर्माणाधीन होटल और एक अन्य भवन को सील कर दिया। मेलाधिकारी और एचआरडीए सोनिका ने कहा कि प्राधिकरण की टीम ने होटल बबुआ हाईनेस, श्रवणनाथ नगर में बिना स्वीकृत मानचित्र के चल रहे निर्माण पर पहुंचकर मौके पर सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने स्पष्ट किया कि अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का व्यावसायिक बहुमंजिला निर्माण पूरी तरह अवैध है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...