सहरसा, जनवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ताजा मामला शहर के भारतीय स्टेट बैंक के समीप का है, जहां हो रहे भवन निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दिया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन और अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर भूमि की मापी कराने का अनुरोध किया है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बख्तियारपुर थानाध्यक्ष को भेजे गए पत्र में उल्लेख है कि एसबीआई के पास निर्दोष कुमार द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण को लेकर 8 जनवरी को नोटिस जारी किया गया था, बावजूद इसके कार्य जारी रहा। इसी को देखते हुए, अंचल अधिकारी की मापी रिपोर्ट आने तक निर्माण पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। वहीं अंचल अधिकारी से ...