मेरठ, नवम्बर 7 -- हस्तिनापुर। कस्बे की मखदूमपुर कॉलोनी में पिछले दिनों अवैध निर्माण चर्चा में रहा। करीब दस दिनों तक बंद रहने के बाद एक बार फिर चारदीवारी के अंदर निर्माण कार्य शुरू किया गया तो कालोनी के लोगों ने मौके पर पहुंचे और कहा कि अवैध निर्माण को बंद किया जाए। इससे पूर्व वे इस मामले को लेकर डीएम से मिले। कस्बे की मखदूमपुर कॉलोनी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया था। मामला हाईप्रोफाइल हुआ तो निर्माण कार्य को करीब दस दिन पहले नगर पंचायत द्वारा बंद करवा दिया गया। वहीं, किए गए अवैध निर्माण को एक हफ्ते के अंदर हटवाने को कहा था। लोगों ने कहा कि निर्माण नहीं हटाया गया बल्कि अब चारदीवारी के अंदर निर्माण कार्य करने की तैयारी चल रही थी। कालोनी के लोग तीन दिन...