रुद्रपुर, जून 5 -- बिना अनुमति चल रहा था निर्माण, नोटिस के बावजूद नहीं रुका काम बिना मानचित्र स्वीकृति के 132 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्र में हो रहा था निर्माण रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड 15 के तहत आते पहाड़गंज में धार्मिक स्थल के निर्माण के विवाद के बीच जिला विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन स्थल को सीज कर दिया। कार्रवाई धार्मिक स्थल के अवैध निर्माण पर दी गई पूर्व चेतावनी और नोटिस के बावजूद काम जारी रखने पर की गई है। जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि संबंधित स्थल पर 132 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल में बिना अनुमति के निर्माण चल रहा था। जो उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास (संशोधन) अधिनियम के अंतर्गत अवैध घोषित है। बताया कि भूमि नजूल श्रेणी की है, जिस पर बिना पूर्व स्वीकृति किसी भी प्रकार का निर्माण वर्जित है। प्राधिकरण की ज...