अयोध्या, मार्च 7 -- अयोध्या। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया गया। गुरुवार को कही अवैध निर्माण को ढहाए गए और कहीं गुमटियां हटाई गई। सआदतगंज से लेकर सिविल लाइन तक चाय गए अभियान के दौरान अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में सहादतगंज सेे सिविल लाइन तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क की दोनों पटरियों पर एक दर्जन से अधिक गुमटियों और अवैध वाहन उठाए गए एवं बिल्डिंग मैटेरियल जब्त कर लिया गया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि छह ट्रक बिल्डिंग मैटेरियल हटवाया गया। साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त सौरभ नाथ, प्रवर्तन प्रभारी वीके सिंह व पाॅन्ड कीपर राजेश श्रीवास्तव आदि निगम के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...