रामपुर, जुलाई 11 -- शुक्रवार को राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यकारिणी के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से अवगत कराया कि चाकू चौराहे से खोद जाने मार्ग के बीच में अवैध रूप से एक कब्र स्थित है। बताया कि रात में सड़क पर आते जाते वाहनों और लोगों को यह कब्र नजर नहीं आती है, जिसके चलते कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं। बीते कुछ दिनों पहले एक ट्रक की टक्कर से यह कब्र पूर्णतय: ध्वस्त हो गई थी। उक्त मार्ग पर अतिक्रमण कर कब्र का निर्माण दोबारा कराया जा रहा है। शीघ्र ही इसका निर्माण रुकवाकर इस कब्र को हटवाया सड़क से हटवाया जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में नीलम सक्सेना, गेंदन लाल सैनी, विपिन कुमार सिंह और सुनीता ठाकुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...