मेरठ, नवम्बर 27 -- हिंदू स्वाभिमान परिषद और गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बुधवार को मेडा भवन पर धरना दिया। संगठन के अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने बताया कि दोनों संगठनों ने चार माह पहले अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों की सूची के साथ शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मेडा वीसी और सचिव के नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच उनके पास पहुंचे सीटीपी तेज प्रताप सिंह को भी मांग ज्ञापन नहीं दिया। कहा कि वे वीसी और सचिव से मिले बगैर नहीं जाएंगे। शाम तक धरना चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...