मेरठ, जुलाई 26 -- छिपी टैंक स्थित एक निजी कॉम्पलेक्स में हुए अवैध निर्माण के विरोध में रामकुमार शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मेडा भवन पर प्रदर्शन किया और वीसी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं की मेडा वीसी संजय कुमार मीना से नोकझोंक भी हुई। रामकुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही न करके मेडा उसे शमन योग्य ठहराने की कोशिश करते हुए अवैध निर्माणकर्ता को बचने का मौका दे रहा है। अगर एक सप्ताह में इस कॉम्पलेक्स के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो अधिवक्ता मेडा भवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे। मेडा वीसी संजय कुमार मीना ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही जारी है। कारण बताओं नोटिस दिया गया है। जांच चल रही है। अगर निर्माण शमन योग्य होगा तो उसे किया जाएगा। जो निर्माण शमन के दायरे ...