कानपुर, जून 19 -- कानपुर। कोतवाली में अवैध निर्माण का विरोध करने पर दबंगों ने घर में धावा बोलकर युवक से मारपीट कर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि आरोपित नजूल की जमीन में निर्माण कर रहे थे। शोर-शराबा सुन इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने थाने में शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। सरसैया घाट सिविल लाइंस निवासी राजन साहू की तहरीर के अनुसार, उनके घर के पीछे नजूल की जमीन है, जहां आकाश निषाद अवैध निर्माण कराकर घर का रोशनदान बंद करने लगा। विरोध पर आरोपित ने आशू निषाद, जितेंद्र व बिट्टन समेत अन्य दो लोगों को बुला लिया फिर गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और लाठी-डंडों से पीटने के बाद लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया। साथ ही वीडियो बनाने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की...