कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-5 अजमतपुर निवासी सुरेश चंद्र ने बताया कि उसका स्थानीय कस्बे में एक खंडहरनुमा मकान है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने फर्जी अभिलेखों के जरिए वसीयतनामा तैयार कराया। इसके बाद मकान में कब्जा कर निर्माण कराना शुरू कर दिया। 27 जुलाई 2025 को विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने घटना की शिकायत तभी पुलिस से की थी। कार्रवाई नहीं होने पर दो दिन पहले एसपी को शिकायती पत्र दिया। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी राम स्वरूप, जीवन लाल, इंद्रसेन व मदन सेन निवासी कानेमई थाना सैनी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। सैनी एसओ धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...