गुड़गांव, जून 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे के हरित क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ सेक्टर-110 स्थित इंडिया बुल्स एनिगमा सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जीएमडीए, नगर निगम और पुलिस विभाग में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, दूसरी तरफ निर्माण कर रहे लोगों ने जमीन को अपनी मलकियत बताया। इंडिया बुल्स एनिगमा सोसाइटी के प्रधान मेजर विभास ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत द्वारका एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ 30-30 मीटर का हरित क्षेत्र प्रस्तावित किया हुआ है। हालांकि इस जमीन का अधिग्रहण अभी तक हरियाणा सरकार ने नहीं किया है। अब जमींदार इसका फायदा उठाते हुए अवैध निर्माण करने में लगे हैं। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, जीएमडीए...