जमशेदपुर, फरवरी 18 -- उपायुक्त के निर्देश पर गठित जिलास्तरीय कमेटी अब अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेगी। नौ सदस्यों की गठित कमेटी चिह्नित भवनों को तीन बार नोटिस जारी करेगी। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर जुर्माना लगाया जाएगा और तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की जाएगी। जांच कमेटी में एडीएम, एसडीओ, उपनगर आयुक्त, टाटा स्टील और जेएनएसी के इंजीनियर और टाउन प्लानर सहित कुल नौ सदस्यों को शामिल किया गया है। सोमवार को जेएनएसी कार्यालय में एसडीओ शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जांच कमेटी की बैठक में हुई, जिसमें तय किया गया कि पहले चरण में चिह्नित 17 भवनों को तीन बार नोटिस देना है। इनमें कई भवनों में दो नोटिस जारी किया जा चुका है। जिन भवन मालिकों को तीसरे नोटिस की अवधि पूरी हो गई है, उसके खिलाफ कार्रवाई की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नक्शा उल्लंघन क...