गुड़गांव, मई 10 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के जोन-4 लगातार अवैध निर्माण हो रहे हैं। लगातार शिकायतों के बाद भी एसडीओ और जेई इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। मामले में अब संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने एसडीओ और जेई को तलब कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। तीन जेई और एक एसडीओ का जवाब अगर संतोषजनक नहीं मिलता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नगर निगम के जोन-4 में अवैध निर्माणों की भरमार है। जोन-4 में 200 से अधिक अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसको लेकर निगम में भी लगातार शिकायतें दर्ज हो रही है, लेकिन अवैध निर्माणों की रोकथाम में लगी इनफोर्समेंट टीम इन पर कार्रवाई करने की बजाय इन पर मेहरबानी बरत रही। लगातार अवैध निर्माणों की शिकायत के बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों से संयुक्त आयुक्त सुमित...