देहरादून, अगस्त 5 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सेक्टरों में कार्रवाई को सचल दस्ते गठित करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे, आईएमए के आसपास, हाईटेंशन लाइन के नीचे अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अवैध रूप निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को प्राधिकरण विशेष अभियान चलाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...