गंगापार, नवम्बर 28 -- मांडा क्षेत्र के महेवा कला ग्राम पंचायत में नहर विभाग की जमीन पर हुए अनधिकृत निर्माण की शिकायत के बाद विभागीय टीम ने स्थलीय का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान दीपक कुमार द्वारा आरोप लगाया गया था कि नहर विभाग की भूमि संख्या 144 के लगभग 10 बिस्वा क्षेत्र पर बिना अनुमति पक्का ढांचा खड़ा किया जा रहा है। शिकायत के क्रम में लघु डाल नहर विभाग से सींच पर्वेक्षक जैनेंद्र गौतम तथा सींचपाल वेद प्रकाश कुशवाहा शुक्रवार दोपहर स्थलीय पर पहुंचे। निरीक्षण में यह पाया गया कि विवादित भूमि पर एक निजी शैक्षणिक संस्था का आधा बना हुआ भवन खड़ा है। सिंचाई विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि नहर विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों को श...