रिषिकेष, जून 9 -- मोहनचट्टी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मामले में तहसील की टीम ने जांच की। जांच के दौरान उक्त भूमि को सरकारी पाया गया। जिस पर अधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए जाने की बात कही। बीते दिनों तहसील जाखनीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोग्याणा के मोहनचट्टी क्षेत्र पर होटल संचालक द्वारा सड़क किनारे सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। जिसके बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल के आदेश पर नायब तहसीलदार वैभव जोशी के नेतृत्व में जांच की गई। मौके पर होटल मालिक द्वारा सड़क पर अतिक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नोटिस दिया जाएगा। मौके पर राजस्व निरीक्षक ज़ाख खाल र...